विजय चौक पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, राहुल गांधी बोले- कांग्रेस सांसदों को घसीटा और मारा

0
4

नई दिल्ली. कांग्रेस महंगाई, जीएसटी, और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को सड़क से संसद तक प्रदर्शन (Congress protest in Delhi) कर रही है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. राहुल तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ महंगाई के खिलाफ राष्ट्रपति भवन (President House) की तरफ मार्च कर रहे थे. राहुल के अलावा शशि थरूर (Shashi Tharoor) को भी हिरासत में लिया गया है. कई कांग्रेसी इस वक्त विजय चौक पर धरने पर बैठे हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने पूरे जिले में धारा 144 लगा दिया है.

राजपथ के नजदीक प्रदर्शन कर रहे राहुल गांधी ने कहा है, ‘पुलिस ने कांग्रेस सांसदों को घसीटा है. कुछ लोगों को मारा भी है. आप सभी देख रहे हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ये लोग महंगाई पर प्रदर्शन नहीं करने दे रहे हैं.’ दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका की अगुवाई में कांग्रेस का मार्च निकल रहा है. राष्ट्रपति भवन तक कांग्रेस नेता मार्च कर रहे हैं, वहीं पीएम हाउस का घेराव भी करने की तैयारी है. हालांकि मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद है.

कांग्रेस मुख्यालय पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा
उधर, प्रियंका भी कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गई हैं. प्रदर्शन को देखते हुए अकबर रोड पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पुलिस ने तीन लेयर में जवानों को तैनात किया है. किसी भी कार्यकर्ता अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.