Site icon News Today Chhattisgarh

गैंगस्टर्स की बंदरबाट का अखाड़ा बनी दिल्ली, वसूली गैंग ने बाटा अपना-अपना इलाका, कारोबारियों में दहशत

Delhi news: क्या दिल्ली में क्राइम कैपिटल बनती जा रही है? या अपराधियों में पुलिस नाम का डर खत्म हो गया है. पुलिस के तमाम दावों और कोशिशों के बावजूद राजधानी में गैंगेस्टर्स के सिंडिकेट धड़ल्ले से वसूली रैकेट चला रहे हैं. इस लोगों ने शहर को अपने अपने इलाकों में बांट लिया है. गैंगस्टर्स के गुर्गों ने कारोबारियों का जीना मुहाल कर दिया है. साबरमती जेल में बैठकर अपने जुर्म का साम्राज्य चला रहे लॉरेंस बिश्नोई का खौफ सबसे ज्यादा दिख रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक गैंगस्टर भाऊ और नंदू ने द्वारका और पश्चिमी दिल्ली में दहशत फैलाई है तो गोगी और काला जठेड़ी ने ने आउटर और रोहिणी में नरक मचा के रखा है. कुछ और लोग है जो जमुनापार से गाजियाबाद तक के कारोबारियों से जान बख्शने के एवज में प्रोटेक्शन मनी मांग रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सबसे ज्यादा दहशत है.

22 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच करीब 8 बिजनेस मैन को धमकाया गया है. अधिकांश को पुर्तगाल के कंट्री कोड (+351) वाले नंबरों से कॉल आए हैं. इन कारोबारियों से 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ की डिमांड हुई है. ये लोग प्रॉपर्टी का काम करने वालों के अलावा पुरानी गाड़ियों की डीलिंग करने वालों की भी निशाना बना रहे हैं. रंगदारी मामले के ये 8 मामले रिपोर्ट हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि ये संख्या कुछ ज्यादा भी हो सकती है. रोहित गोदारा, अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड के कॉल आ रहे हैं. अधिकाश कॉल रोहित गोदारा ने किए हैं. कारोबारियों में दहशत है. सब पुलिस से प्रोटेक्शन मांग रहे हैं.

Exit mobile version