
दिल्ली मेट्रो किराया बढ़ोतरी 2025: जानें नया रेट चार्ट
दिल्ली-NCR के मेट्रो यात्रियों को अब 25 अगस्त 2025 से जेब पर ज्यादा बोझ उठाना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने करीब 8 साल बाद किराए में संशोधन किया है।
कितना बढ़ा किराया?
नए नियमों के अनुसार, मेट्रो किराए में Re 1 से ₹4 तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराया Re 1 से ₹5 तक बढ़ाया गया है। अब न्यूनतम किराया ₹11 और अधिकतम ₹64 होगा। पहले यह सीमा ₹10 से ₹60 तक थी।
DMRC का कहना है कि यह बढ़ोतरी “नाममात्र” है और इसका उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सेवा और सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
छूट का लाभ
यात्रियों के लिए राहत की बात यह है कि स्मार्ट कार्ड यूज़र्स को 10% की छूट मिलती रहेगी। इतना ही नहीं, अगर आप ऑफ-पीक आवर्स (सुबह 8 बजे से पहले, दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक और रात 9 बजे के बाद) में सफर करते हैं तो अतिरिक्त 10% छूट मिलेगी। यानी कुल मिलाकर 20% तक की बचत संभव है।
मेट्रो नेटवर्क का विस्तार
दिल्ली मेट्रो देश की सबसे बड़ी मेट्रो सेवा है, जो 394 किलोमीटर में फैली हुई है और 12 कॉरिडोर पर 289 स्टेशन जोड़ती है। इसमें नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन और गुरुग्राम की रैपिड मेट्रो भी शामिल हैं।
असर कितना होगा?
अब देखना होगा कि ये नया किराया रोजाना सफर करने वाले यात्रियों पर कितना असर डालता है। क्या यह कदम सुविधाओं में सुधार लाएगा या लोगों की जेब पर भारी पड़ेगा – इसका जवाब आने वाला समय ही बताएगा।