Site icon News Today Chhattisgarh

Delhi: जीपीएस से ट्रैक कर लॉरेंस गिरोह वीआईपी को ले रहा निशाने पर, गिरफ्तार शूटर्स ने किया खुलासा

Delhi: गैंगस्टर लारेंस बिश्रोई गिरोह ने वीआईपी लोगों की हत्या करने का तरीका बदल लिया है। वह वीआईपी लोगों को जीपीएस से ट्रैक करते हैं और मनोवांछित स्थान पर पहुंचने पर हत्या करवा देते हैं। इस गिरोह के बदमाश अपने शिकार की गाड़ी के नीचे जीपीएस सिस्टम लगा देते हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस (सीआई) ने दो दिन पहले जिन सात शूटरों को गिरफ्तार किया है वह राजस्थान के गंगानगर के पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भतीजे पहलवान सुनील गौड़ की इसलिए हत्या नहीं कर पाए, क्योंकि ये उसकी कार में जीपीएस नहीं लगा पाए थे।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन सात शूटरों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ में ये बात सामने आई है कि जिसकी हत्या करनी होती है, उसका पीछा करना आसान नहीं होता। ऐसे में गिरोह के सदस्य अपने शिकार की गाड़ी के नीचे मौका लगते ही जीपीएस लगा देते हैं। इसके बाद ये पीड़ित को ट्रैक करते रहते हैं। जब शिकार हाइवे या सुनसान जगह पर जाता है तो गिरोह के सदस्य गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर देते हैं। हरियाणा के बहादुरगढ़ में आईएनएलडी के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या भी इस तरह जीपीएस से ट्रैक कर की गई थी। राठी की कार के नीचे जीपीएस सिस्टम लगा दिया था।

हरियाणा के गुरुग्राम निवासी क्रिकेट बुकी सचिन मुंजाल (36 साल) रोहतक में रात के समय हत्या कर दी गई थी। वह अपनी कार से मां और पत्नी के साथ पंजाब के संगरूर एक शादी में शामिल होने जा रहा था। वह लोग रात को 11 बजे के करीब रोहतक के लाखनमाजरा में एक ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके थे। सभी जब खाना खाकर पार्किंग में आ गए। उस समय सचिन कार में सवार हो गया, जबकि मां बाहर थी। इस दौरान उसकी पत्नी बाथरूम गई थी। तभी स्विफ्ट कार में आए तीन-चार बदमाशों ने सचिन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं थी।

PM Modi: वडोदरा पहुंचे स्पेन के राष्ट्रपति, पीएम मोदी के साथ टाटा के विमान निर्माण प्लांट का करेंगे उद्घाटन

बचाव में आई सचिन की मां के पैर में भी गोली मार दी थी। सचिन को भी जीपीएस से ट्रैक किया गया था। बताया जा रहा है कि सचिन लारेंस के विरोधी कौशल गिरोह की सहायता करने लगा था। ये भी बताया जा रहा है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी भी हत्या भी इसी तरह की गई है। उनकी कार में जीपीएस सिस्टम लगा दिया गया था।

स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस तरीके से ज्यादातर हत्याएं राजस्थान का गैंगस्टर रोहित गोदारा करवा रहा है। इस गिरोह के सदस्य जीपीएस सिस्टम ऑनलाइन मंगवाते हैं। हर बार इन्होंने अलग-अलग जगह से जीपीएस सिस्टम मंगवाया है। राजस्थान के गंगा नगर के पहलवान सुनील गौड़ की हत्या के प्रयास में गिरफ्तार किए गए शूटर सुखराम ने जीपीएस सिस्टम मंगा लिया था। ये उसकी कार में जीपीएस सिस्टम लगाने की फिराक में घूम रहे थे।

आरोपी सात शूटरों से पूछताछ में ये बता सामने आई कि सुनील पहलवान अपने इलाके का बाहुबली है। वह विवादित प्रॉपर्टी आदि के फैसले करवाता था। ये बात लारेंस बिश्रोई के भाई अनमोल बिश्रोई व गैंगस्टर रोहित गोदारा को पसंद नहीं थी। कुछ साल पहले अनमोल ने सुनील गौड़ को फोन कर विवादित प्रॉपर्टी के बीच में न आने के लिए कहा था, मगर सुनील गौड़ माना नहीं था।

Exit mobile version