Thursday, September 19, 2024
HomeNationalदिल्ली देश की राजधानी या भूकंप नगरी , फिर आया भूकंप ,...

दिल्ली देश की राजधानी या भूकंप नगरी , फिर आया भूकंप , एक ओर कोरोना का कहर तो दूसरी ओर भूकंप के झटके पे झटके , लॉकडाउन में चौथी बार हिली दिल्ली 

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना कहर और लॉकडाउन के बीच दिल्ली में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। खबर आ रही है कि दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में 2.2 की तीव्रता से भूकंप आया। दिल्ली में बीते लॉकडाउन के दौरान यह चौथी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि अभी तक इस भूकंप में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। क्योंकि 6 से ज्यादा तीव्रता के भूकंप को खतरनाक की श्रेणी में रखा जाता है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि यह भूकंप 11 बजकर 28 मिनट पर आठ किलोमीटर की गहराई में आया। यह केंद्र पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत काम करने वाला एक निकाय है। पिछले 30 दिनों में चौथी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं | 

इससे पहले 10 मई को राजधानी दिल्ली में मौसम बदलने के बाद भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। उस दिन दिल्ली के कई इलाकों में आंधी-तूफान ने दस्तक दी थी। दिल्ली में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई थी। भूकंप के झटके के बाद कुछ इलाकों में लोग भी अपने घरों से बाहर आ गए थे ।

भूकंप के लिहाज से दिल्ली हमेशा काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है | मैक्रो सेस्मिक जोनिंग मैपिंग में भारत को 4 जोन में बांटा गया है | यह जोन-2 से 5 तक है | इसमें जोन-2 सबसे कम संवेदनशील क्षेत्र है, जबकि जोन-5 ऐसा क्षेत्र है, जहां भूकंप आने की आशंका सबसे ज्यादा है. दिल्ली को जोन-4 में रखा गया है |  

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img