दिल्ली वेब डेस्क / देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर में रविवार को मौसम अचानक खुशनुमा हो गया | तेज आंधी तूफान के बाद हल्की बारिश हुई | लोगो के चेहरे खिल गए | लेकिन फिर दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए | इससे लोगों के चेहरों में हवाइयाँ उड़ने लगी | रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 बताई जा रही है.जो राहत भरी है |
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में दोपहर में करीब 1.45 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. आंधी-तूफान के बाद आए भूकंप के झटकों से दिल्ली में खलबली मच गई. भूकंप की वजह से लोग में डर का माहौल देखा गया. दरअसल दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने अचानक करवट ले ली है.
राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान आया . धूल-भरी तेज हवाओं से चारों और धुंध छा गई थी . सड़कों से लेकर आसमान तक धूल ही धूल दिखाई देने लगी थी | लोग घरो में मौसम का आनंद ले रहे थे |
ये भी पढ़े : ये बॉलीवुड सॉन्ग्स बेहद खास हैं, मां के साथ बिताए हर पल की याद दिला देंगे
एक तरफ जहां धूल भरी आंधी और तूफान से सड़कों पर अंधेरा छा गया तो वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों पर बारिश होने लगी थी | इस दौरान लोगों को पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली थी . इस बीच भूकंप के झटको ने उन्हें दहला दिया |