
दिल्ली : – मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जन सुनवाई के दौरान एक शख्स ने हमला कर दिया यह घटना उस समय हुई जब सीएम गुप्ता अपने आवास पर लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं सुलझा रही थीं। एक व्यक्ति ने अचानक उन पर हमला कर दिया। चश्मदीदों के अनुसार, वह व्यक्ति कुछ कह रहा था और फिर उसने सीएम को थप्पड़ मार दिया।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर आज जन सुनवाई के दौरान हुआ ये हमला अप्रत्याशित बताया जाता है। चश्मदीदों के मुताबिक सीएम गुप्ता अपने आवास में जनता से मिल रही थीं तभी करीब आये एक शख्स ने उन पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक शख्स कुछ बोल रहा था तभी उसने सीएम को थप्पड़ मारा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमलावर ने अपना नाम राजेश खिमजी सकारिया बताया था। हालांकि पुलिस ने उसे फ़ौरन पकड़ लिया, उसे सिविल लाइन्स थाने में ले जाकर पूछताछ हो रही है। बताया जा रहा है कि इस हमले में सीएम रेखा गुप्ता को चोट भी आई है और उनका सिर किसी वस्तु से टकराया है। इस बीच, दिल्ली पुलिस की टीम सीएम रेखा गुप्ता के आवास पर जांच के लिए पहुंच गई है। पुलिस अधिकारियों ने अभी घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि कुछ देर पुलिस कोई अपडेट देगी।
जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला के चश्मदीद शैलेंद्र कुमार ने न्यूज़ टुडे से कहा, ‘मैं उत्तम नगर से सीवर की शिकायत लेकर आया था। जब मैं गेट पर पहुंचा तो अफरा-तफरी मच गई क्योंकि मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारा गया। यह गलत है…
मौके पर मौजूद एक महिला अंजलि ने कहा, ‘यह बहुत गलत हुआ है। जनसुनवाई पर सबका हक है। अगर कोई बहरूपिया उन्हें थप्पड़ मार सकता है, तो यह बहुत बड़ी बात है… मैं वहीं थी…वह व्यक्ति बोल रहा था और उसने अचानक थप्पड़ मार दिया। पुलिस उसे ले गई है…’
उधर दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हमले की तीखी निंदा हो रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और AAP नेता आतिशी ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। लोकतंत्र में असहमति और विरोध की जगह होती है लेकिन हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। उम्मीद है कि दिल्ली पुलिस दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। आशा है मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।’
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने न्यूज़ टुडे से कहा, ‘आज सुबह जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री हमेशा की तरह जनता से बात कर रही थीं। एक व्यक्ति उनके पास आया, कुछ कागज़ दिए और अचानक उनका हाथ पकड़कर उन्हें खींचने की कोशिश की। इस दौरान थोड़ी धक्का-मुक्की हुई… लोगों ने उसे पकड़ लिया। वो कौन है और अन्य सभी विवरणों की पुलिस जांच कर रही है…मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है। डॉक्टरों ने उनकी जांच की है। मैं उनसे मिला हूं, वे एक मज़बूत महिला हैं…ऐसा लगता है कि उनके सिर पर हल्की चोट लगी है…राजनीति में इस तरह की घटनाओं का होना निंदनीय हैं…जनसुनवाई जारी रहेगी। फ़िलहाल, रेखा गुप्ता अपने कार्य पर डटी है, जबकि पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।