Delhi Child Murder: दिल्ली में डेढ़ साल के मासूम से दरिंदगी, शरीर को सिगरेट से दागा, दांत तोड़ा और गला दबाकर उतारा मौत के घाट, फिर पत्थर से कुचलकर शव को टॉयलेट में फेंका, लाश देखकर खड़े हो गए रोंगटे…….

0
62

Delhi Child Murder: दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां डेढ़ साल के मासूम बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई। बच्चे को मारने से पहले हत्यारे ने मासूम के शरीर को सिगरेट से जलाया। उसके बाद उसके दांत को तोड़ दिया। गला दबाकर मारने के बाद बच्चे के चेहरे को कुचलकर शव को टॉयलेट में फेंक दिया। उसका शव घर से करीब 100 मीटर दूरी पर मिला है। मासूम के साथ हैवानियत के जो निशान मिले हैं, उसने सभी के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रविवार सुबह जब बच्चे का शव मिला तो लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। नाराज परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर न्यू रोहतक रोड को जाम कर दिया। जमकर हंगामा किया। काफी समझाने-बुझाने के बाद परिवार वाले शांत हुए। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों का पता लगाने के लिए चार टीमें बनाई हैं। डीसीपी एम हर्षवर्धन ने भी हत्या की बात की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चा आयुष अपने परिवार के साथ कठपुतली कॉलोनी, राजीव कैंप, आनंद पर्वत इलाके में रहता था। इसके परिवार में पिता कुणाल कुमार, मां अन्नू और तीन साल की एक बहन है। कुणाल शादी और दूसरे कार्यक्रमों में ढोल बजाता है। आयुष के दादा मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार शाम करीब 7.30 बजे आयुष घर के सामने ही खेल रहा था। उसकी मां खाना बनाने में व्यस्त थी। इस बीच अचानक आयुष गायब हो गया। जैसे ही इसका पता चला परिजन उसकी तलाश करने लगे।

काफी तलाश करने के बाद भी जब आयुष का पता नहीं चला तो परिजन उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंचे। रातभर उसकी तलाश करने के बाद भी मासूम का पता नहीं चला। इस बीच सुबह करीब 9.00 बजे एमसीडी के स्थानीय शौचालय में कपड़े में लिपटा मासूम का शव मिला। पड़ोसियों से खबर मिलने के बाद परिवार मौके पर पहुंच गया। मासूम की हत्या करने के साथ ही उसके साथ दरिंदगी की गई थी। इस बात से नाराज होकर परिजनों ने जाम लगा दिया।

मासूम की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आयुष कुणाल का इकलौता बेटा था। दादा मनोज कुमार ने बताया कि इनके परिवार में पत्नी रीमा देवी के अलावा चार बेटे कुणाल, तुशाल, राजीव और अंकुश के अलावा एक बेटी है। पूरे परिवार का शादी और दूसरे कार्यक्रम में ढोल बजाने का काम है।

मासूम के परिवार ने आशंका जताई है कि आयुष की लूट के लिए हत्या की गई है। रविवार को जब उसका शव बरामद हुआ तो उसके हाथों से कंगन और पैरों से पाजेब गायब हैं। किसी नशेड़ी ने वारदात को अंजाम दिया है। परिजन आरोपी को जल्द पकड़ने और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।