मुंबई / सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले के बाद सामने आए ड्रग कनेक्शन में रिया चक्रवर्ती , सारा अली , राकुलप्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर के बाद अब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का भी नाम सामने आ रहा है। इससे बॉलीवुड में खलबली मच गई है | कई एक्टर्स एनसीबी की राडार में है | दीपिका की अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच ड्रग चैट का खुलासा होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ट्विटर पर #चरसीदीपिकापादुकोण ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स उनकी फिल्मों के सीन और डायलॉग पर आधारित मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।
जया साहा के साथ दीपिका पादुकोण के व्हाट्सऐप चैट में एक्ट्रेस ने पूछा है- ‘माल है क्या’ | उनके इस सवाल को लेकर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है |
कान्स से दीपिका के एक और लुक पर भी मीम्स बने हैं | इसमें दीपिका जीभ दिखाती हुई नजर आ रही हैं | दीपिका के जीभ दिखाने पर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा- ‘हैश नो वीड, मेरे पीछे बोलें माल है क्या’ |
फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के गाने से दीपिका का फोटो शेयर यूजर ने बताया- ड्रग्स लेने के बाद दीपिका का हाल।
इस यूजर ने पार्टी से पहले और पार्टी के बाद दीपिका की हालत बताई।
इस यूजर ने फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में दीपिका के गाने के बोल बदलकर लिखा, ‘मशहूर मेरे ड्रग्स की कहानी हो गई’।
इस यूजर ने बताया कि ‘दम मारो दम’ दीपिका के लिए सिर्फ एक गाना मात्र नहीं है।