राजधानी रायपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया फैसला, ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों को बनाया जाएगा कंटेनमेंट जोन, समीक्षा के बाद कलेक्टर ने जारी किया आदेश

0
8

रायपुर /  छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की नए विस्फोट के बाद कम से कम रायपुर में कंटेनमेंट जोन का प्रतिबंध लौट आया है। रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने ऐसे इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाने को कहा है। जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। प्रभावित इलाकों को राेज सैनिटाइज करने को भी कहा गया है। अक्टूबर 2020 के बाद से शहर में कंटेनमेंट जोन नहीं बन रहे थे।कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना रोकथाम के लिए बने जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने कहा, ऐसे इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। जहां कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा, जरूरत पड़ने पर ऐसे इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने को भी कहा।स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आंकड़ों के आधार पर बताया, रायपुर शहर के अमलीडीह, न्यू राजेन्द्र नगर, समता कॉलोनी, रामकुन्ड, डंगनिया, डीडी नगर, पचपेड़ी नाका, अवंति विहार, खम्हारडीह, मोवा, टाटीबंध, कटोरा तालाब, हीरापुर तथा रायपुर जैसे क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बताया गया, स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए ऐसे व्यापक रूप से प्रभावित हो रहे क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है।

ये भी पढ़े : रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज : सचिन-युवराज की विस्फोटक पारी की बदौलत, वेस्टइंडीज को हराकर भारत पहुंचा फाइनल में, 12 रनों से दर्ज की रोमांचक जीत, मैदान पर हुई चौकों – छक्कों की बौछार

कलेक्टर ने कोविड-19 के लिए विशेष रूप से बनाए गए तीनों अस्पतालों को तैयार रखने को कहा। कलेक्टर ने माना हॉस्पिटल, लालपुर हॉस्पिटल और आयुर्वेदिक कॉलेज हाॅस्पिटल को कोरोना मरीजों के लिए यथा शीघ्र तैयार कर वहां डॉक्टरों और मेडिकल स्टाॅफ की ड्यूटी सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने चिकित्सालयों में ICU की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने कहा। कलेक्टर ने नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग तथा संबंधित अधिकारियों को भीड़-भाड़ वाले मार्केट एरिया में टेस्टिंग कराने को कहा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर परसदा में चल रहे मैच के सभी प्रवेश द्वारों से दर्शकों को मास्क के बिना प्रवेश नहीं देने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही यह भी सुनिश्चत करने को कहा कि मैच देख रहे दर्शक मास्क का उपयोग करें। उन्होंने कोरोना से रोकथाम के दिए दिशा-निर्देशों को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं।