दिसंबर ने दिखाया रंग, शिमला, कश्मीर और नैनीताल समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बर्फबारी, मुंबई, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश समेत आधा दर्जन राज्यों में बारिश और बौछार, सुहाना हुआ मौसम

0
14

नई दिल्ली / शिमला / श्रीनगर – दिसंबर माह अब अपना रंग दिखा रहा है। दिल्ली समेत कई राज्यों में कोहरा छाने लगा है। जबकि देश के उत्तरी इलाकों में बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पारा शून्य के नीचे चला गया है। दिल्ली और मध्यप्रदेश समेत देश के कुछ अन्य जगहों पर छाए घने को कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो रही है। छत्तीसगढ़ में भी आसमान में बादल छाये रहे।

जबकि मुंबई और महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश और बौछार पड़ी। हालाँकि कही से भी हवाई और सड़क यातायात प्रभावित होने की खबरे नहीं आई है। मौसम विभाग ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अगले तीन-चार घंटे के दौरान हल्की और मध्यम वर्षा होने की उम्मीद जताई है।

मुंबई के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार घंटों के दौरान मुंबई में लगातार हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। मुंबई के मौसम विभाग के डीडीजी केएस होसालिकर ने कहा, ‘मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर और रायगढ़ में मध्यम बारिश होगी।

ताजा उपग्रह तस्वीरें उत्तर कोंकण क्षेत्र पर बादल होने का संकेत देती हैं। अगले तीन-चार घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है।’ भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, ‘अगले 24 घंटे में मुंबई, ठाणे, रायगढ़, वसई-विरार, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है। शाम तक बारिश की मात्रा कम हो जाएगी लेकिन बादल और कम दृश्यता जारी रहेगी।’

उधर शिमला, मनाली, श्रीनगर और नैनीताल में अभी से ही सैलानियों ने डेरा डाल लिया है। लद्दाख में भी बड़ी तादात में टूरिस्ट पहुंच रहे है। यहाँ पहली बर्फ़बारी का आनंद उठाने के लिए सैलानी पूरी तैयारी के साथ आये है। नए साल के मौके पर इन इलाकों में भारी भीड़ जुटती है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से पहले की तरह भीड़ नहीं है।

फिर भी इतने सैलानी जरूर है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। कारोबारियों के मुताबिक अब संक्रमण कम होने की वजह से सैलानियों का आना जाना शुरू हो गया है। वे कोविड -19 के नियमों का पालन करते हुए मौसम का आनंद उठा रहे है। बर्फ़बारी के चलते पहाड़ों में सफ़ेद चादर बिछ गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमोत्तर भारत में अगले तीन दिनों में तापमान कम होगा। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमोत्तर भारत में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे जाने वाला है। दो दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की आंशका नहीं है लेकिन उसके बाद इसमें दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी।मध्यप्रदेश में कान्हा किसली टाइगर रिजर्व, बालाघाट, मंडला और जबलपुर के कुछ हिस्सों में छुटपुट बारिश हुई। राज्य के कई इलाकों में सोमवार सुबह से ही बादल छाये हुए है। इससे मौसम सुहाना हो गया है।

ये भी पढ़े : देश में किसान आंदोलन के सिमटने या बढ़ने के लिए अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण, लखनऊ में राजनाथ सिंह से आज किसान नेताओं की मुलाकात, केंद्र को बैकफुट पर लाने के लिए किसान यूनियन का ये गेम प्लान