Friday, September 20, 2024
HomeCrimeलॉक डाउन के उल्लंघन को लेकर एक गुट साथ पुलिसकर्मियों का वाद -...

लॉक डाउन के उल्लंघन को लेकर एक गुट साथ पुलिसकर्मियों का वाद – विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील, निहंगों ने काटा ASI का हाथ, सात गिरफ्तार

पटियाला वेब डेस्क / पंजाब के पटियाला जिले में रविवार दोपहर लॉक डाउन तोड़ने को लेकर स्थानीय पुलिसकर्मियों का एक गुट विशेष से हुआ वाद – विवाद झड़प में तब्दील हो गया | इस दौरान लोगों के एक समूह ने हमला कर एक पुलिसकर्मी का हाथ काट डाला । वहीं, दो अन्य पुलिस वाले इस हमले में घायल हो गए | पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि परंपरागत हथियार रखने और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख चार-पांच ‘निहंगों का एक समूह लॉक डाउन के बावजूद एक वाहन में यात्रा कर रहा था | मंडी बोर्ड के अधिकारियों ने एक सब्जी बाजार के पास उन्हें रुकने के लिए कहा। इस दौरान मौके में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़क हो गई | पंजाब विशेष मुख्य सचिव के.बी.एस. सिद्धू ने कहा, ‘सात भगोड़े निहंगों को गांव बलबेरा के गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक पुलिस फायरिंग में घायल हो गया था जिसे अस्पताल ले जाया गया। उनके मुताबिक यह ऑपरेशन आईजी पटियाला जतिंदर सिंह औलख की देख-रेख में हुआ।’

पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा, ‘आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला की सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को घायल कर दिया। हरजीत सिंह जिनका हाथ कट गया है, उन्हें पीजीआई, चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है।’ पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा, ‘आरोपियों से कर्फ्यू पास दिखाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी से दरवाजे और वहां लगाए गए अवरोधकों पर टक्कर मार दी।’ उन्होंने कहा कि इसके बाद इन लोगों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘तलवार से एक सहायक उप निरीक्षक का हाथ काट डाला गया। उनके मुताबिक पटियाला सदर थाने के प्रभारी की कोहनी में चोट आई है जबकि एक अन्य पुलिस अधिकारी की बांह में भी इस हमले में चोट आई है।’ एएसआई को राजेंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के लिये रेफर कर दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि हमले के बाद निहंग मौके से फरार हो गए थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए गुरुद्वारा पहुंचकर कड़ी मशक्कत की गई | गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉक डाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।

ये भी पढ़े : इस कलयुगी मां ने अपने पांच बच्चों को गंगा में डुबाया, खुद तैरकर बाहर निकली, बच्चे डूबे,पति से वाद – विवाद के बाद घटना को दिया अंजाम, शव देखकर रो पड़ी मानवता  

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img