रायपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आये दोनों मासूमों की मौत, शहर – ग्रामीण इलाकों के कई मार्गो पर हाईटेंशन लाइन बनी मुसीबत

0
14

रायपुर / रायपुर के रावांभाठा इलाके में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे दो नाबालिक छात्रों की मौत हो गई है | इस हादसे में दोनों बच्चों के हाथ और चेहरा बुरी तरह से झुलस गया था | उन्हे इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था | डॉक्टरो के मुताबिक इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई | पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मासूमों के शव उनके परिजनों को सौंप दिया है |

घटना उस वक़्त हुई जब कुछ बच्चे छत पर खेल रहे थे | खेलते – खेलते वे हाईटेंशन तार के करीब पहुंच गए | यह लाइन उनके घर की छत से काफी नजदीक से गुजरी है  |खमतराई थाने के प्रभारी टीआई रमाकांत साहू ने बताया कि पीड़ित दिनेश कुमार निर्मलकर (12 ) और राहुल दास (12 ) दोनों हाईटेंशन लाइन के करेंट से  गंभीर रूप से झुलस गए थे | उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान दोनों बच्चों ने दम तोड़ दिया  |

इस इलाके की वार्ड पार्षद दुर्गा ओमप्रकाश ने इस घटना के लिए विधुत मंडल को जिम्मेदार ठहराया है | उनका कहना है कि सुंदर नगर रावांभाठा के लोगों ने छतों के पास से गए हुए हाईटेंशन तार को हटाने के लिए कई बार सिलतरा बिजली जोन में ज्ञापन दिया था | इसके बाद भी विभाग के अधिकारियों ने हाईटेंशन तार हटाने को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई |