हत्या के मामले में सजा काट रहे बंदी की मौत , पिछले 9 माह से कोरबा उपजेल में था बंद 

0
7

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा /  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में  सोमवार की सुबह एक बन्दी की मौत हो गई।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय राजकुमार चौहान को आज तड़के तबियत बिगड़ने पर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा ले जाया गया। यहां परिक्षण के बाद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया | मृतक हत्या का आरोपी था और पिछले 09 माह से उप जेल में बंद था।

इस सम्बंध में मेडिकल ऑफिसर आरपीएस कंवर ने बताया कि आज तड़के 3:45 में युवक को अस्पताल लाया गया था । तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि यह मौत संभवतः कार्डियक अरेस्ट से हुई है। लेकिन शव के पोस्टमार्ट के बाद ही सही कारण बताया जा सकेगा।

हाल ही में दुर्ग सेंट्रल जेल में  हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी | इससे हड़कंप मच गया था | मामले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांच के आदेश दिए है |