छत्तीसगढ़ में क्वारेंटाइन में रखे गए एक शख्स की मौत, शव सुरक्षित रखा गया, सैम्पल जाँच के लिए एम्स भेजा गया नमूना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार 

0
10

राजनांदगांव / राजनांदगांव जिले के छुरिया गांव में हैदराबाद से सप्ताहभर पूर्व लौटे एक ट्रक चालक की क्वारेंटाइन के दौरान मौत हो गई | हालाँकि स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने अंदेशा जाहिर किया है कि हार्टअटैक की वजह से इस व्यक्ति की मौत हुई है | उन्हें भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है | बताया जाता है कि रविवार की रात स्वास्थ्य बिगड़ने पर पीड़ित युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया था | जहाँ जाँच उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया |

उधर कॉरेन्टाईन व्यक्ति की मौत से परिजन सकते में पड़ गए | पुलिस द्वारा मर्ग  कायम कर जाँच की जा रही है | स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐहतियात के तौर पर शव को मरच्यूरी में सुरक्षित रखा गया था | अब उसका शव पोस्टमार्टम के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरो के सुपुर्द किया गया | जानकारी के मुताबिक मृतक के सैम्पल की जाँच रायपुर स्थित एम्स में होगी | पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंचल के ग्राम जरहामहका निवासी दशरू पिता भूवन लाल उम्र 40 वर्ष पेशे से ट्रक चालक था | हैदराबाद से अपने गृह नगर लौटने पर उसे कॉरेन्टाईन में रखा गया था |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर :  व्हाट्सएप ने मैसेज फॉरवर्डिंग पर लगाई लगाम , अब एक बार में सिर्फ एक मैसेज , यूजर्स ने जताई नाराजगी , कहा- फेक न्यूज पर वैधानिक कार्रवाई के चलते इस तरह की पाबंदी गैर जरुरी