छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस हिरासत में मौत, साइबर टीआई निलंबित, आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की तैयारी….

0
71

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी के एक थाने में पुलिस हिरासत में मौत का मामला सामने आया है। घटना की खबर लगते ही पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने साइबर टीआई को फ़ौरन निलंबित कर जांच के आदेश दिए है। ठगी के आरोप में स्थानीय थाने की टीम एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए उठा ले आई थी। विवेचना के बीच युवक की मौत हो गई। पीड़ित परिजन आरोप लगा रहे है कि पुलिस कस्टडी में दुर्गेश की हत्या की गई है।

उधर घटना के तूल पकड़ने के बाद धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने थाना अर्जुनी और साइबर प्रभारी सन्नी दुबे को निलंबित करने के निर्देश जारी कर दिए है। एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि दुर्गेश पर किसानों से 7 करोड़ 73 लाख रुपए ठगने का आरोप था। 31 मार्च को साइबर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। दुर्गेश पहले भी बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद और बालाघाट में इसी तरह की ठगी कर चुका था।

जानकारी के मुताबिक धमतरी के थाने में राजनांदगांव के भंवरमरा निवासी (41) दुर्गेश कठौलिया की मौत से पुलिस महकमे में हड़कंप है। दुर्गेश को पुलिस ने 7.73 करोड़ रुपए की धान खरीदी मामले में धोखाधड़ी की एक शिकायत के बाद पूछताछ के लिए थाने लाया था। इस दौरान सामने आई घटना के बाद बवाल मच गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार इस व्यक्ति पर पूछताछ के दौरान काफी कड़ाई बरती गई थी।

उधर मौत की खबर लगने के बाद जिला अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक की मां सुशीला और पत्नी दुर्गा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दुर्गेश की हत्या की है। कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों, परिजनों और कांग्रेसियों के बीच झड़प भी हुई। अस्पताल में दुर्गेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाले कुछ शिकायतकर्ता भी नजर आये। वे पुलिस के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। मौके पर तनाव को देखते हुए पुलिस ने लोगों का जमावड़ा हटाया। फ़िलहाल, इस मामले को लेकर राजनीति तेज है।