पुलिस हिरासत में मौत मामले 1 टीआई समेत 9 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन में दी जानकारी  

0
8

रायपुर | पुलिस कस्टडी मे युवक की हुई थी संदेहास्पद मौत मामले में पुलिस ने पुलिस के खिलाफ ही FIR  दर्ज की है |  आदिवासी युवक पकंज बेक की संदेहास्पद मौत मामले में कोतवाली के तात्कालिक टीआई समेत 9  पुलिसकर्मी पर 306 का मामला दर्ज किया गया है |  4 महीने बाद पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है |  नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में प्रश्न किया था |  जिसेक बाद रातों रात पुलिस की कार्रवाई हुई |  सूरजपुर के चंदौरा थाने के अलावा अंबिकापुर कोतवाली में पंकज बेक नाम के शख्स की मौत हुई थी |  चोरी के मामले में पुलिस पंकज को पूछताछ करने लाई थी |    

दरअसल विधानसभा में पुलिस के कामों पर प्रश्न उठाते हुए पुलिस हिरासत में मौत मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सवाल किया । मामले में जवाब देते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज ने बताया कि 1 टीआई समेत 9 पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ FIR  दर्ज किया गया है । उन्होंने इसकी जानकारी लिखित में दी ।

बता दें कि सरगुजा रेंज के दो थानों में अलग-अलग मामलों में दो कैदी ने सुसाइड कर लिया था । इस घटना के बाद से ही पुलिस के कामों का लेकर प्रश्न उठाया जा रहा था । ​