बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में कोल खनन, शराब और महादेव ऐप घोटाले में मौत का खेल शुरू, टुटेजा के करीबी रिश्तेदार की मिली लाश, जाँच में जुटी पुलिस, सुनील अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत

0
686

रायपुर / दिल्ली : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार यहाँ एक तालाब किनारे संदिग्ध लाश मिली है। इसकी शिनाख्ती राज्य के पूर्व सुपर सीएम अनुल टुटेजा के करीबी रिश्तेदार के रूप में हुई है। लाश देखने से पता चलता है कि मृतक के साथ कोई ना कोई अनहोनी हुई है। मृतक नौजबान है,उसकी उम्र लगभग 28-30 वर्ष के आस पास आंकी जा रही है। मौके पर मौजूद कई लोग तस्दीक कर रहे है कि टुटेजा परिवार में बेनामी संपत्ति को लेकर मचे घमासान के बीच मृतक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।

यही नहीं, कुछ लोगो का यह भी कहना है कि मृतक अनिल टुटेजा के पुत्र यश टुटेजा का सगा साला है। मौके पर कागजी कार्यवाही कर स्थानीय पुलिस ने लाश अपने कब्जे में ले ली है। बताते है कि मृतक की शिनाख्ती के बाद पुलिस ने अपनी विवेचना शुरू कर दी है। हालांकि लाश की शिनाख्ती और घटना को लेकर दुर्ग पुलिस की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस बीच दिल्ली में ईडी के गलियारों में 600 करोड़ के कोल खनन घोटाले में आरोपी सुनील अग्रवाल को मिली जमानत का मामला चर्चा में है।

एक सनसनीखेज खबर के मुताबिक कई घोटालो में नामजद पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और उनके पुत्र यश टुटेजा के कारोबार में प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष रूप से शामिल एक करीबी शख्स की मौत हो गई है। बताते है कि अनिल टुटेजा के जेल जाने के बाद इस शख्स पर काफी दबाव था। वह कई दिनों से तनावग्रस्त भी नजर आ रहा था। अचानक इस शख्स की मौत से कोल खनन परिवहन, शराब और महादेव ऐप घोटाले की रहस्यमयी परते उलझती हुई नजर आ रही है। यह भी बताया जा रहा है कि मृतक टुटेजा एंड कंपनी के नियमित संपर्क में था। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

उधर एक जानकारी के मुताबिक 600 करोड़ के कोयला घोटाला मामले में इन्द्रमणि ग्रुप के सुनील अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने 11 अक्टूबर 2022 को सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. हालांकि EOW में दर्ज एक अन्य मामले में कारोबारी अनिल अग्रवाल नामजद है।

यह मामला ईडी की ECIR के तहत दर्ज किया गया था। इस मामले में ईडी ने डिप्टी कलेक्टर सौम्या चौरसिया, कोल माफिया सूर्यकांत तिवारी, उसके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी, आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया था। ये सभी आरोपी ज्यूडिशियल रिमांड पर रायपुर जेल में बंद है.