कोरोना से मौत , महिला के शव को अंतिम संस्कार से रोका गया , निगम बोध घाट और लोधी रोड श्मसान घाट पर परिजनों का बवाल , मौके पर पुलिस , देश में कोरोना से दूसरी मौत , 68 वर्षीय महिला का शव पूरी तरह से झिल्लियों से पैक  

0
13

दिल्ली वेब डेस्क / राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से हुई पहली मौत को लेकर सनसनी फ़ैल गई है | लोग इतने अधिक खौफजदा है कि शव के अंतिम संस्कार को लेकर भी एतिहात बरत रहे है | दिल्ली के निगम बोध घाट पर शनिवार सुबह उस समय हंगामा मच  गया जब कोरोना वायरस से ग्रसित शव को अंतिम संस्कार के लिए यहां लाया गया था | डाक्टरों की टीम के साथ जब मृतक के परिजन अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे तो निगम बोध घाट पर मौजूद कर्मियों ने उन्हें संस्कार करने से रोक दिया | दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में शुक्रवार को 68 साल की इस महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी | 

फाइल फोटो 

दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से इस महिला की पहली मौत से लोगों में भय देखा जा रहा है | शनिवार को निगमबोध घाट पर उसके अंतिम संस्कार करने से मना करने पर मृतक के परिजनों में गहरा रोष है | पीड़ित महिला के परिजन निगमबोध घाट पर मौजूद हैं | रिश्तेदारों का कहना है कि उन्होंने इसके लिए निगम बोध घाट के हेड को फोन किया था और उन्हें स्थिति बताई थी | उन्होंने कहा कि डेड बॉडी यहां से ले जाएं और दूसरी जगह जाकर संस्कार कर दें | परिजनों के मुताबिक लोधी रोड श्मशान प्रशासन ने भी अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और कहा कि शव को निगमबोध घाट ले जाया जाए  | परिजनों के मुताबिक दोनों ही घाट पर मौजूद कर्मियों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दिया | बताया जाता है कि मृतक महिला के बेटे ने 5 से 22 फरवरी के बीच स्विट्जरलैंड और इटली का दौरा किया था | मृतक महिला के बेटे का भी इलाज जारी है | फ़िलहाल पुलिस अंतिम संस्कार के मामले को सुलझाने में जुटी है |   

फाइल फोटो 

भारत में कोरोना वायरस से अब तक कुल दो लोगों की मौत हो चुकी है | ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के कुल 85 पीड़ित हैं, इलाज के बाद 10 की हालत सुधरी है और अभी भी 73 लोगों के कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि है | दिल्ली मेट्रो में सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है | कोरोना वायरस को देखते हुए देशभर में रोकथाम और नियंत्रण का काम जारी है | कोरोना की वजह से अमेरिका में राष्ट्रीय आपातकाल का ऐलान कर दिया गया है | राष्ट्रपति ट्रंप ने इसकी घोषणा की | ट्रंप ने कोरोना से लड़ने के लिए 50 बिलियन डॉलर के फंड का भी ऐलान किया है |