BJP सांसद के बेटे पर जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशो ने सरेराह सीने में मारी गोली, युवक को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में कराया गया भर्ती, जाँच में जुटी पुलिस

0
11

लखनऊ / उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को अज्ञात बाइक पर आए बदमाशों ने सीने में गोली मारी | कौशल किशोर के बेटे आयुष को मड़ियाव क्षेत्र के छठामील चौराहे के पास गोली मारी गई | आयुष को गोली मारने के बाद बदमाश फररा हो गए | गोली लगने के बाद आयुष को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है | उधर आयुष की स्थइति ठीक है और वह खतरे से बाहर है | 

लखनऊ पुलिस डीसीपी नॉर्थ रईस अख्तर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘फायरिंग के बाद सांसद के बेटे को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया | उनकी हालत अब स्थिर है | इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है | फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है | कल ही गाजीपुर जिले में डकैती की घटना को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया था | 

ये भी पढ़े : दुख:द: जालंधर के प्रसिद्ध संगीतकार बलदेव शरण नारंग का हृदय गति रुकने से  निधन, संगीत व कला की दुनिया में शोक की लहर, हंसराज हंस व जसबीर जस्सी समेत कई गायकों को सिखाया संगीत

इस घटना के सामने आने के बाद यूपी की योगी प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं | गाजीपुर में कल हुई डकैती और अब यूपी की राजधानी लखनऊ में सांसद के बेटे पर फायरिंग से प्रशासन व सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लाजमी है |