मध्यप्रदेश / मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस ने एक ऐसे सेक्स रैकेट को पकड़ा है जो वेबसाइट से चलता था। वेबसाइट पर युवतियां फोटो डालती थी जिसके बाद ग्राहक तलाश कर सौदा तय होता था। युवतियों को अलग अलग जगह भेजा जाता था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कीम नंबर 114 में सेक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने यहां दबिश दी तो यहां से गुरुग्राम की दो युवतियां और रायसेन के करीब सात लड़के मिले। इनसे पूछताछ के बाद पूरे गिरोह का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक सेक्स रैकेट चलाने वालों ने वेबसाइट बनवाई थी। इसके माध्यम से ही उनका कारोबार चलता था। वेबसाइट को खोलते ही कॉल और मैसेज आते थे। ग्राहक से संपर्क होते ही उसे युवतियों की फोटो भेजी जाती थी । इसके बाद सौदा तय होने पर युवतियों को संबंधित के पास भेजा जाता था। इसमें दलाल के रूप में नीरज का नाम सामने आया है जो पूरी प्रक्रिया करवाता था।