जानलेवा बना ‘Tik Tok’ , गहरे खदान में दो सहेलियां बना रही थी वीडियों , एक की गड्ढे में डूबने से हुई मौत  

0
10

बीजापुर / टिकटाॅक का जूनून युवाओं में इस कदर हावी है कि इसके लिए वो अपनी जान तक की परवाह नहीं कर रहे है | ये एप इनकी जान का दुश्मन बन गया है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बीजापुर से सामने आया हैं | यहां पर टिकटाॅक वीडियों बनाने गयी दो सहेलियों में एक की तालाब में डूबने से मौत हो गयी और दूसरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना बीजापुर के जैतालुर की है। मृतका साधना कुमारी और उसकी एक सहेली चांदनी भिंडे टिकटाॅक वीडियों बनाने के लिये जैतालुर के पास स्थित बंद हो चुके खदान के पास तालाब में आयी। यहां आने के बाद इन सहेलियों ने एक दूसरे का टीकटाॅक वीडियों बनाना शुरू किया। वीडियों बनाने के चक्कर में चांदनी तालाब में उतरी और देखते ही देखते गहरे पानी में डूबने लगी। अपनी सहेली को पानी में डूबता देख साधना भी उसे बचाने पानी में कुद पड़ी | जैसे तैसे साधना ने चांदनी को तो बचा लिया, पर इस हादसे का वो खुद  शिकार हो गयी | तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गयी।

घटना की सूचना जैसे ही आसपास के लोग तक पहुंची वे मौके पर पहुंचे और चांदनी को अस्पताल में भर्ती कराया  | जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि ब्लास्ट के जरिये खुदायी की वजह से यहां पर काफी गड्ढा हो गया हैं और इन गड्ढ़ो में 60 फिट से भी ज्यादा पानी भरा हुआ है। यहां इससे पहले भी कई युवा टिकटॉक वीडियों बनाने आते रहे है | दरअसल हादसे का शिकार हुई युवती को तालाब में भरे पानी में गहराई का जरा भी अंदाजा नहीं था | लिहाजा ये बड़ा हादसा हो गया | फिलहाल युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया हैं और आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।