Banka Crime: बांका में सरपंच के बेटे पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, पिस्टल लहराते हुए बदमाश फरार

0
10

बांका: Banka Crime: जिले के रजौन थाना क्षेत्र के राजावर पंचायत की सरपंच अरुणा देवी के पुत्र केशव लाल मंडल पर रविवार की देर रात्रि अपराधियों ने जानलेवा हमला कर दिया. बदमाशों ने उन पर गोली चलाई थी जो उनके बाएं पैर में लगी. घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. वहीं जख्मी युवक का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर, मायागंज में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है.

पिता की शिकायत पर आरोपियों से पूछताछ जारी
वहीं इस घटना को लेकर सोमवार को सरपंच पति सह जख्मी युवक के पिता अयोध्या मंडल के बयान पर रजौन थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. घायल युवक के पिता ने गांव के ही दीपक मंडल और उसके पिता उदेश्वर मंडल पर अपने पुत्र को गोली मारने का आरोप लगाया है. इधर रजौन पुलिस त्वरित कार्रवाई के तहत आरोपी पिता और पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

घायल युवक के पिता ने बताया पिस्टल लहराते हुए दी धमकी
घायल युवक के पिता अयोध्या मंडल ने रजौन थानाध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि रविवार की रात्रि घर के सभी लोग छत पर सोए हुए थे. इसी बीच देर रात्रि तेज हवा चलने के कारण सभी लोग जग गए. इसी दौरान अपराधियों द्वारा जान मारने की नीयत से चलाई गई गोली केशव लाल मंडल के बाएं पैर में आ लगी. इसके बाद टॉर्च की रोशनी जलाकर जब उन्होंने देखा तो गांव के ही दीपक मंडल व उदेश्वर मंडल सहित चार अज्ञात लोग पिस्टल लहराते हुए धमकी देते हुए चले गए. शोर मचाने पर सभी लोग भाग निकले.

इधर घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों सहित ग्रामीणों की मदद से युवक को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इस संबंध में रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच की जा रही है, जांच के बाद आरोपित के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.