छत्तीसगढ़ के भिलाई में अज्ञात युवक का मिला शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका, डॉग स्क्वॉड की टीम जांच में जुटी, इलाके में मचा हड़कंप

0
8

भिलाई / भिलाई शहर के संतराबाड़ी इलाके में एक शव मिला है। अंदेशा जताया जा रहा है कि युवक के सिर पर हमला करके उसकी हत्या की गई। एक शोरूम के पास मृत पड़े युवक के बारे में लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। शव के पास खून बिखरा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि शव की स्थिति देखकर लगता है कि इसकी हत्या हुई है। आसपास के इलाके में सीसीटीवी की जांच की जा रही है। घटना से जुड़े सबूत जुटाने में पुलिस की टीम काम कर रही है।

शॉपिंग कॉम्पलेक्स में मिली इस लाश की पहचान नहीं हो सकी है। इस युवक को बीती रात इसे इलाके में घूमते देखा गया था। पुलिस आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। युवक के सिर पर किसी भारी चीज से वार किए जाने के निशान है। इसी वजह से उसका अत्यधिक खून भी बह गया। डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची। घटना स्थल को सीलकर पुलिस जांच कर रही है। युवक के परिजन के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

ये भी पढ़े : आईसीएमआर ने किया बड़ा खुलासा, सावधान… एंटीबॉडी खत्म होने के बाद दोबारा हो सकता है संक्रमण