निर्वस्त्र अवस्था में खेत में मिली अज्ञात युवती की लाश ,  इलाके में फैली सनसनी , दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका 

0
7

नईम खान 

मुंगेली / छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में आज उस वक़्त हड़कंप मच गया जब निर्वस्त्र अवस्था में संदिग्ध परिस्थिति में अज्ञात युवती की लाश एक खेत से बरामद हुई। मामला जिले के फ़ास्टपुर थानाक्षेत्र का है | जहां सिंघनपुरी-बघमार गांव के खेत में अर्धनग्न हालत में एक अज्ञात युवती की लाश पुलिस को मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक मृतक युवती की शिनाख्ती नहीं हो पाई है | लेकिन घटनास्थल की स्थिति को देखकर आशंका जाहिर की जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद युवती की हत्या की गई है |

मृतक युवती के कपड़े उसकी बॉडी के आसपास अस्त व्यस्त अवस्था में बिखरे पड़े हुए है |  फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर अधिकृत रूप से कुछ कहा जा सकता है | घटना के बाद से इलाके में इस विषय में चर्चा बनी हुई है |