जशपुर के गुल्लू फाल में मिला स्कूली छात्रा का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

0
11

प्रेम प्रकाश शर्मा 

जशपुर। जिले के सोनक्यारी चौकी क्षेत्र के गूल्लू फाल में एक स्कूली छात्रा का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है | सुबह छात्रा ग्रामीणों ने छात्रा की लाश देखी तो उन्होंने फ़ौरन इसकी सूचना पुलिस को दी | जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम लाश को अपने कब्जे में लिया और मुआयना करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है | 

पुलिस ने बताया कि  शव को देखने से एसा लगता है दो से तीन दिन पहले स्कूली छात्रा की मौत हुई होगी | उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले आरा चौकी क्षेत्र से एक लड़की गायब हुई थी, जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने नहीं लिखाई थी |  गायब हुई लड़की के परिजन आरा से गूल्लू फाल के लिए निकल गए हैं |  परिजनों के देखने के बाद ही पुष्टि हो पायेगी कि शव आखिर किसका है | 


बतादे जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटरदूर गुल्लू फाल हरी-भरी वादियों के बीच स्थित है |  लोग घूमने के लिये अक्सर यहां पहुंचते हैं |  आशंका इस बात की जताई जा रही है कि किसी ने लड़की के साथ दुष्कर्मकरने के बाद हत्या कर दी होगी |  शव के पास छात्रा का जूता भी बरामद हुआ है |