Janjgir Champa News: लिंगेश्वर महादेव मंदिर के तालाब में मिली 3 दिन से लापता नाबालिग की लाश, इलाके में मचा हडकंप

0
16

जांजगीर चांपा। Janjgir Champa News: जिले की नगर पंचायत नवागढ़ के वार्ड 1 के लिंगेश्वर महादेव मंदिर के तालाब में 16 साल के लड़के की लाश मिली है। वह 12 मार्च से लापता था। सूचना के बाद नवागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची है और पंचनामा कार्रवाई कर रही है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जाएगा।

दरअसल, रामू धीवर का 16 वर्षीय बेटा उपकार उर्फ ऋतुराज धीवर 12 मार्च को लापता हो गया था। आज घर से 2 सौ मीटर में स्थित तालाब में लड़के की लाश मिली है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई है और मामले में जांच कर रही है। नवागढ़ थाने के टीआई विवेक पांडेय ने बताया, कि मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चलेगा। फिलहाल, अभी मर्ग कायम कर मामले में जांच की जा रही है।