पानी की टंकी में मिली 1 साल की मासूम बच्ची की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस 

0
12

रिपोर्टर – कविता घोष 

रायपुर / राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है | यहां 1 साल की बच्ची का शव उसके घर की छत पर पानी की टंकी में मिला है | घटना टेमरी गांव की है | वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई |  बच्ची के परिजन भी घटना को लेकर सदमे में हैं। माना पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू कर दी है। 

माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि टेमरी गांव में एक बच्ची का शव घर की छप पर पानी की टंकी के अंदर मिला था। बच्ची के परिजनों से पूछताछ में बच्ची की मां ने बताया कि उसने सुबह बच्ची को दूध पिलाकर कमरे में सुलाया था और किसी काम से बाहर निकली थी। कुछ समय बाद जब वह लौटी तो बच्ची कमरे मे नहीं थी।

बहुत देर तक खोजबीन के बाद छत की टंकी की अोर घर के लोगों का ध्यान गया। टंकी के ढक्कन पर लकडी का एक भारी गुटका रखा था। ढक्कन खोलकर देखने पर उसमें पानी में डूबी हुई बच्ची मिली। परिजन उसे जीवित समझ अंबेडकर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने बताया की बच्ची की मौत पहले ही हो चुकी है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आरोपित के विषय में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़े : अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बंगले पर तैनात महिला इंस्पेक्टर कोरोना पॉजिटिव, सीएम सुरक्षा टीम में हड़कंप 

चूंकि पानी की टंकी काफी ऊंची है और बच्ची खुद पानी की टंकी तक नहीं जा सकती | ऐसे में आशंका है की बच्ची को मारने के बाद पानी की टंकी में डाल दिया गया है | पुलिस ने इस मामले में हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है | पुलिस अंदेशा जाहिर कर  रही है कि किसी करीबी का हत्या में हाथ हो सकता है | बहरहाल पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर सभी पहलुओं पर जांच  कर रही है |