खेत में लटके मिले चार बच्चों के शव, कुल्हाड़ी से की गई निर्मम हत्या, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, तफ्तीश में जुटी पुलिस

0
12

जलगांव / महाराष्ट्र के जलगांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक अज्ञात व्यक्ति ने एक ही परिवार के चार नाबालिग बच्चों की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी है। जलगांव के बोरखेड़ा गांव में मुस्तफा नाम के व्यक्ति के यहां यह परिवार खेती करता था। इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। बोरखेड़ा गांव के खेत में इन चारों बच्चों के शव लटके हुए मिले, जिसके बाद पूरे गांव में गुस्से और शोक का माहौल है। मध्यप्रदेश से नौकरी की तलाश में यह परिवार महाराष्ट्र के जलगांव में आया था।

ये भी पढ़े : एक बार फिर सुनीता बेबी ने अपनी अदाओं से जीता लोगों का दिल, ‘तेरे इश्क में नाचेंगे गाने पर किया स्टेज तोड़ डांस, देखे वीडियो

महताब और उसकी पत्नी रूमली बाई भिलाला बोरखेड़ा गांव के ही मुस्तफा नाम के व्यक्ति के यहां खेती कर जीवनयापन करते हैं। मरने वाले बच्चों में 12 साल की लड़की सईता, 11 साल का रावल, आठ साल का अनिल और तीन साल की सुमन शामिल है। इन चारों बच्चों का शव मालिक मुस्तफा का खेत में लटका हुआ पाया गया। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि इन चारों बच्चों की हत्या कुल्हाड़ी से की गई है। फिलहाल पूरे इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है | पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है |