सुशांत सिंह केस में रिया से पूछताछ करने वाले डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे कोरोना संक्रमित, परिवार भी चपेट में

0
11

मुंबई / सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाले डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे और उनके सभी घरवाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं | सुशांत सिंह केस में सीबीआई के कोऑर्डिनेशन के लिए मुंबई पुलिस की तरफ से उन्हें नियुक्त किया गया था | जानकारी के मुताबिक त्रिमुखे का पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित है | शुरुआती जांच के दौरान सीबीआई के साथ उनकी कई बार मुलाकात भी हुई थी |

बताया जाता है कि देश में कोरोना से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र का नाम शीर्ष पर है | यहां मरीजों और मृतकों की संख्या सबसे ज्यादा है | महाराष्ट्र के पुलिसकर्मी और अधिकारी भी इसकी चपेट में हैं | यहां पिछले कुछ दिनों से लगातार 14 हजार के करीब केस सामने आ रहे हैं | महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,361 नए मामले सामने आए है | इसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,47,995 हो गई है | वहीं कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,775 तक पहुंच गई है | 

ये भी पढ़े : IPL 2020 : चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को बड़ा झटका , सुरेश रैना आईपीएल से हुए बाहर, निजी कारणों से लौटे भारत