Bihar News : बार-बार घर छोड़कर भाग जाती थी बेटियां, माँ ने दोनों को उतार दिया मौत के घाट, सोते वक्त दबा दिया मुँह

0
24

वैशाली : Bihar News : बिहार राज्य में एक कलयुगी माँ की कातिलाना करतूत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी हैं। हत्यारिन माँ न अपनी दो बिटिया की हत्या कर दी हैं। बेटियां जब सो रही थी तब उसने दोनों का मुँह दबा दिया जिससे उनकी मौत हो गई। बेटियों की साँसे उखड़ने के बाद अब कातिल माँ का रो-रोकर बुरा हाल हैं। वह खुद ही कबूल कर रही हैं की उसने ही दोनों का क़त्ल किया हैं। हैरान कर देने वाला मामला बिहार के वैशाली जिले में सराय थाना के भकुरहर गांव का हैं।

कातिल माँ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि मृत बेटियों के पिता इस वारदात एक बाद से फरार हैं। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। पूछताछ में यह मामला ऑनर किलिंग का निकला। आरोपी माँ ने बताया की उसकी बड़ी बेटी रौशनी कुमारी (14) और तन्नू कुमारी (09) अक्सर घर से फरार हो जाती थी। जिससे परेशान होकर उसने दोनों की हत्या कर दी। बहरहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया हैं। आरोपी माँ से कड़ाई से पूछताछ की जा रही हैं। प्रतहम दृष्टया मामला झूठी शान से जुड़ा हुआ हैं।