अवैध पटाखा कारोबारी पिता को बचाने के लिए ‘बेटी पीसीआर वैन को पीटती रही सिर से’, देखें वीडियो

0
7

बुलंदशहर / उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है। मामला खुर्जा के मुंडाखेड़ा गांव में पहुंची पुलिस ने जब एक दुकानदार की पटाखे की दुकान हटा कर और दुकानदार की शर्ट का कॉलर पकड़ कर उसे जीप में डाल दिया। बेटी ने अपने पापा के साथ हो रहे बदसुलूकी को देख मासूम बिलख पड़ी। मासूम रोते बिलखते पुलिस की जीप में अपना सिर मारने लगी। पटाखा कारोबारी की दुकान पुलिस वालों ने उजाड़ दी | फिर बच्चों के सामने ही कॉलर पकड़कर कारोबारी को जबरन गाड़ी में बैठा दिया। पुलिस के इस कृत्य काे देखकर कारोबारी के बच्चे बिलख पड़े। मासूम बच्चे पुलिस से दया की भीख मांगते रहे लेकिन बेरहम दिल पुलिसकर्मियों का दिल नहीं पसीजा। ये नज़ारा देख कर वहां मौजूद हर व्यक्ति चकित रह गया।

https://youtu.be/GoWHvJaqVbA