Site icon News Today Chhattisgarh

आरएसएस के नए सरकार्यवाह बने दत्तात्रेय होसबोले, तीन साल का कार्यकाल, भैयाजी जोशी की लेंगे जगह

बेंगलुरु / राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले को बनाया गया है। वे मौजूदा सरकार्यवाह भैयाजी जोशी की जगह लेंगे। जोशी इस पद पर पिछले करीब 12 साल से पदस्थ थे। बेंगलुरु के चेन्नहल्ली स्थित जनसेवा विद्या केंद्र में चल रहे प्रतिनिधि सभा की बैठक में आज नए सरकार्यवाह का चुनाव किया गया था । संघ की प्रतिनिधि सभा ने सर्वसम्मति से अगले तीन वर्षों के लिए दत्तात्रेय को सरकार्यवाह चुना है | इसके पूर्व होसबोले सह सरकार्यवाह का दायित्व संभाल रहे थे। इसके साथ ही प्रतिनिधि सभा संपन्न हो गई |

दत्तात्रेय होसबोले कर्नाटक के शिमोगा के मूल निवासी है | उनका जन्म 1 दिसंबर, 1955 में हुआ था | बताया जाता है कि मात्र 13 साल की उम्र में वर्ष 1968 में वे आरएसएस से जुड़ गए थे। वर्ष 1972 में वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में शामिल हुए थे | होसबोले ने बैंगलोर यूनिवर्सिटी से अंग्रेसी से स्नातकोत्तर तक पढ़ाई की है | दत्तात्रेय होसबोले कई भाषाओं के ज्ञाता हैं। वे एबीवीपी कर्नाटक के प्रदेश संगठन मंत्री भी रह चुके है । उन्होंने एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री और सह संगठन मंत्री के रूप में भी कार्य किया है |

बताया जाता है कि वे करीब 2 दशकों तक एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहे थे । इसके बाद ही 2002-03 में संघ के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख बनाए गए थे । होसबोले वर्ष 2009 से सह सर कार्यवाह के रूप में कार्यरत थे । दत्तात्रेय होसबोले वर्ष 1975-77 के जेपी आंदोलन में भी सक्रिय थे और लगभग पौने दो वर्ष तक ‘मीसा’ के अंतर्गत जेल में रहे। जेल में होसबोले ने दो हस्तलिखित पत्रिकाओं का संपादन भी किया था ।

ये भी पढ़े : RSS में बड़े बदलाव के आसार, मोहन भागवत के उत्तराधिकारी की तलाश, 4 बार सरकार्यवाह रह चूके भैय्याजी जोशी पर देश की निगाहे, कौन बनेगा RSS की सेकेंड इन कमांड ? इतिहास में पहली बार नागपुर के बजाय बेंगलुरु में बड़ी बैठक, बीजेपी में हलचल तेज

Exit mobile version