Friday, September 20, 2024
HomeNEWSदेशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के आवेदन की तिथि बढ़ी, अब...

देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के आवेदन की तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

दिल्ली वेब डेस्क / देश के 18 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में यूजी, पीजी सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले को होने वाली सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, सीयूसीईटी के आवेदन की तिथि बढ़ गई है। अब इस परीक्षा के लिए 23 मई तक आवेदन किया जा सकता है।

पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सीयूसीईटी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल थी। कोरोना लॉकडाउन के बीच इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गई है। प्रवेश परीक्षा में यूजी व पीजी कोर्सेज में एडमिशन के इच्छुक उम्मीदवारों को सीयूसीईटी के लिए 800 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

जबकि रिसर्च प्रोग्राम्स में दाखिला चाहने वालों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क लगेगा। एससी, एसटी को यूजी, पीजी के लिए 350 रुपये और रिसर्च प्रोग्राम्स के लिए 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

यहां करें आवेदन
दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। यूजी कोर्स की परीक्षा 30 मई, पीजी की 31 मई और रिसर्च कोर्स की परीक्षा छह व सात जून को होनी थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है।

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

अब इसकी नई तिथियां घोषित की जाएंगी। फिलहाल, इसकी आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img