किराने की दुकान में दो चूहों की हुई खतरनाक लड़ाई, उछल-उछलकर ऐसे मारीं लातें, देखें वायरल वीडियो

0
12

नई दिल्ली / भारतीय फैन्स ने बचपन में भाईयों और दोस्तों के साथ घर पर ही प्रोफेश्नल अंदाज में कुश्ती करते है | लेकिन इस बार दो चूहों ने इसी अंदाज में फाइट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है | जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे | किराने की दुकान पर दो चूहे एक-दूसरे से भिड़ गए और एक दूसरे को उछल-उछलकर लातें मारने लगे | 

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुकान के ऊपरी शेल्फ में दोनों की लड़ाई हुई | उनके आस-पास सामान रखा हुआ है और दोनों खाली जगह में लड़ाई कर रहे हैं | इस वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने शेयर किया है | वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘नेक-टू-नेक चल रहा है |’

ये भी पढ़े : छेड़खानी से परेशान छात्रा ने जहर खाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा – मम्मी-पापा मेरी मौत का बदला जरूर लेना , जांच में जुटी पुलिस