Site icon News Today Chhattisgarh

दंगल गर्ल गीता फोगाट बनी मां, दिया बेटे को जन्म 

स्पोर्ट्स डेस्क / 

राष्ट्रमंडल खेलों-2010 में भारत को महिला वर्ग में कुश्ती में पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली गीता फोगाट ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया |  ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान गीता ने अपने फेसबुक पेज पर अस्पताल में अपने बेटे और पति पवन के साथ मंगलवार को फोटो शेयर की है | गीता ने फोटो के साथ लिखा, “हेल्लो ब्वॉय. इस दुनिया में आपका स्वागत है | कृपया बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दीजिए| नन्हें बेटे ने जीवन को शानदार बना दिया है | अपने खुद के बेटे को देखने का अहसास कोई बयां नहीं कर सकता|” 

गीता फोगाट ने 20 दिसंबर 2016 को पवन के साथ शादी की थी | इस शादी में अमिर खान  भी शामिल हुए थे | गीता और पवन की मुलाकात एक कुश्ती मुकाबले में ही हुई थी | पवन ने ही दोनों परिवारों को शादी के लिए मनाया था | गीता फोगाट 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था | उन्होंने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी दो गोल्ड मेडल जीते हैं | उनके और उनके पिता महावीर फोगाट के जीवन पर ही दंगल फिल्म बनाई गई जिसमें आमिर खान शामिल थे | 

रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं गीता ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने गर्भवती होने की खबर दी थी. उन्होंने कहा था कि मां बनने के बाद वह मैट पर वापसी करेंगी | अब देखना है कि गीता कितनी जल्दी मैट पर वापसी करती हैं | गीता ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह मां बनने के बाद जल्द वापसी करना चाहेंगी | गीता ने कहा था, “मैं वापसी करना चाहती हूं. मैं योग भी कर रही हूं, साथ ही इस समय जो फिटनेस ट्रेनिंग की जरूरत है, वो कर रही हूं |”

Exit mobile version