Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव स्थित पेंड्री क्वारेंटाइन सेंटर बना मनोरंजन का केंद्र, इस कोविड अस्पताल में भर्ती मरीज कोरोना के खौफ से बाहर निकल कर बना रहे डांसिंग वीडियो, कोरोना को हराने का जज्बा वाला छत्तीसगढ़ी गीत मचा रहा धमाल, देखे वीडियो

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल

राजनांदगांव / छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में राजनांदगांव जिले के कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों का जज्बा सबके लिए प्रेरणादायी बन सकता है | यहाँ भर्ती मरीज तनाव मुक्त रह कर संक्रमण से लड़ाई लड़ रहे है | दिलचस्प बात यह है कि इन मरीजों के डांसिंग वीडियो धमाल मचा रहे है।

डॉक्टर भी हैरत में है कि इन मरीजों के भीतर जरा भी तनाव नहीं दिख रहा है | बल्कि वे अपनी मस्ती में है | दरअसल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीज हो या फिर देश के किसी भी हिस्से के | कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके चेहरे पर कोविड-19 का भय साफतौर पर झलकता है | लेकिन यह भर्ती मरीज भयभीत होने के बजाय वीडियो बनाकर खुद को तनाव से मुक्त कर रहे हैं।

https://youtu.be/evPTJSiE5R4

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 4 जिंदा जले , 3 घायल , मालवाहक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त , बाइक सवार को बचाने के चक्कर में भीषण सड़क हादसा , नेशनल हाइवे पर हुई दुर्घटना, देखे वीडियों   

छत्तीसगढ़ी गीतों पर थिरकती महिलाये अपनी मस्ती में है | उनका यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। राजनांदगांव सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों का यह वीडियो सच में उन लोगों को भय मुक्त करेगा जो ये मानते हैं कि कोरेाना से केवल मौत हो रही है। उनके मुताबिक मरीज के अंदर यदि इच्छाशक्ति और ठीक होने का जज्बा है तो आप अच्छे इलाज के साथ कोरेाना को जल्द ही हरा सकते हैं।

Exit mobile version