दूसरे पति से ज्यादा इस शख्स से प्यार करती हैं दलजीत कौर, निखिल पटेल से बोलीं- ‘सॉरी, लेकिन तुम्हें मेरी…’

0
11

मुंबई : दलजीत कौर इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने इस साल मार्च में ब्रिटेन बेस्ड बिजसनेमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की. दलजीत 40 साल की हैं और उनका एक बैटा जयडन भी है. शादी के बाद दलजीत पति निखिल संग केन्य शिफ्ट हो गई हैं. निखिल की दो बेटियां हैं और उनकी भी यह दूसरी शादी है. दलजीत बेटे जयडन समेत निखिल की दोनों बेटियों की भी केयरिंग कर रही हैं. साथ ही वह पति संग केन्या की खूबसूरत जगहों पर भी चिल आउट करते हुए नजर आती हैं. इसके वीडियो और तस्वीरें वह फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

इन सब के बीच, दलजीत कौर ने एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पति निखिल पटेल और दोस्तों संग खूबसूरत लोकेशन पर घूमते हुए और रेस्तरां में खाते पीते नजर आ रहे हैं. निखिल भी दलजीत के दोस्तों के संग खूब मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं. वह झील के बीच नाव पर घूम रही हैं. इन सब के बीच उन्होंने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है.

दलजीत कौर की बेस्टफ्रेंड हैं प्रणिता पंडित
दलजीत कौर ने बताया कि वह पति निखिल पटेल से ज्यादा किसी और से प्यार करती हैं. जिससे वह प्यार करती हैं, उसे भी अपने साथ रहने के लिए बोल रही हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “निखिल सॉरी, लेकिन तुम्हें मेरी बेस्टफ्रेंड के साथ रहना होगा जो हमारी लाइफ का तीसरा पहिया है.” दलजीत की बेस्टफ्रेंड का नाम प्रणिता पंडित हैं. प्रणिता ने ‘कसम’, ‘कवच’, ‘महाशिवरात्रि’, ‘कसौटी जिंदगी के’ में काम किया है.

दलजीत कौर निखिल से ज्यादा प्रणिता से करती हैं प्यार
दलजीत कौर ने आगे लिखा, “निखिल तुम नहीं, बल्कि मेरी बेस्टफ्रेंड प्रणिता मुझे ज्यादा प्यारी है. आपसे ज्यादा मैं प्रणिता से प्यार करती हूं.” प्रणिता ने दलजीत की इस पोस्ट पर कमेंट किया. प्रणिता ने लिखा, “आई लव यू.. सोचों निखिल भी मुझे प्यार करने लगे तो.” प्रणिता ने कई सारे दिल वाले और स्माइली वाले इमोजी शेयर किए हैं.