दलित MLA ने 19 साल की ब्राह्मण लड़की से रचाई शादी, लड़की के पिता ने की आत्मदाह की कोशिश, मचा हंगामा

0
13

चेन्नई / तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके दलित विधायक ए प्रभु ने अपनी 19 साल की ब्राह्मण प्रेमिका से शादी कर ली है | प्रेमिका के पिता इस बात से इतने नाराज हुए कि उन्होंने विधायक के घर जबरन घुसकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, आग लगाने से पहले ही पुलिसकर्मियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बताया गया कि वह इस शादी से सहमत नहीं थे। उन्होंने विधायक पर बेटी के अपहरण और विश्वासघात का आरोप लगाया है। पुजारी ने आरोप लगाया कि दलित एमएलए ने उनकी बेटी को चार साल से फंसा रखा है, जब वो नाबालिग थी |

जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के कल्लाकुरिची से विधायक ए. प्रभु ने सोमवार को अपनी 19 साल की प्रेमिका सौंदर्या से शादी कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे। लड़की के पिता एस स्वामीनाथन ने आरोप लगाया है कि विधायक का उसकी बेटी के साथ पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दो साल पहले वह नाबालिग थी। वहीं विधायक ने स्वामीनाथन के आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि उनके रिलेशनशिप को अभी मुश्किल से 4 महीने हुए।

लड़की के पिता ने कहा कि आज जो लड़का ए. प्रभु एमएलए बना है, वो उनके ही घर पर रहकर बड़ा हुआ है | उसे परिवार ने बेटे की तरह माना, लेकिन उसने हमारे परिवार को धोखा दिया | लड़की के पिता ने कहा कि एमएलए ने उनकी बेटी को पिछले चार साल से प्रेमजाल में फंसाया हुआ है | जब वो नाबालिग थी | उन्होंने कहा कि एमएलए को उन्होंने बेटे की तरह बड़ा किया, लेकिन उसने इस रिश्ते को कलंकित कर दिया |

एमएलए ए प्रभु ने पत्नी सौंदर्या के साथ वीडियो जारी कर पूरे मामले पर सफाई दी है | प्रभु ने कहा कि उनका रिश्ता 4 माह पुराना है और अब उन्होंने शादी कर ली है | एमएलए ने दावा किया कि उसने लड़की के परिवार से शादी की इजाजत मांगी थी, लेकिन परिवार ने मना कर दिया | एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को विधायक ने चार साल से फंसाया हुआ था, जब वो नाबालिग थी | लेकिन विधायक ने कहा कि उनका रिश्ता सिर्फ 4 माह से है और लड़की बालिग है | इसलिए शादी में कोई दिक्कत नहीं है |

ये भी पढ़े : हरियाणा डांसर सुनीता बेबी के लटके- झटके देख बेकाबू हुए फैंस, भूल गए सपना चौधरी के ठुमके, देखे वीडियो