Site icon News Today Chhattisgarh

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में फिर हुआ इजाफा, पिछले 24 घंटों में सामने आए 38617 नए संक्रमित, 474 लोगों की मौत

दिल्ली / देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 38 हजार 617 नए मामले सामने आए हैं | वहीं 474 लोगों की मौत हुई है | देश में अबतक कोरोना वायरस के 89 लाख 12 हजार 908 मामले दर्ज हो चुके हैं | हालांकि यूरोप के कई देशों और अमेरिका में लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर भारत में कोरोना के मामले कम दर्ज हो रहे हैं |

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना वायरस से एक लाख 30 हजार 993 लोगों की मौत हो चुकी है | अब देश में चार लाख 46 हजार 805 लोगों का इलाज चल रहा है | वहीं, अबतक 83 लाख 35 हजार 110 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं | कल 44 हजार 739 लोग ठीक होकर अपने घर गए |

ये भी पढ़े : नए साल से जा सकेंगे सात समुंदर पार, देशी – विदेशी सभी विमान सेवाएं पूरी तरह से होंगी शुरू, जल्द विमान सेवाएं बहाल करने में जुटा विमानन मंत्रालय, मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया – किस तरह से गुलजार होंगे एयरपोर्ट

Exit mobile version