Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhदबंगो ने गोठान का कार्य कराया बंद मजदूरो साथ की मारपीट, जान...

दबंगो ने गोठान का कार्य कराया बंद मजदूरो साथ की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

उपेंद्र डनसेना 

रायगढ़ / पुसौर क्षेत्र के ग्राम सूपा में निर्माणाधीन गोठान एवं चारागाह में कुछ लोगों के द्वारा वहां कार्यरत मजदूरों को शराब पीकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए वहां गडे हुए खंबों को उखाड़ फेकने का मामला प्रकाश में आया है। गांव के लोगों के द्वारा पुसौर थाने में इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।

पुसौर थाना प्रभारी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम सुपा में शासन के आदेशानुसार गोठान एवं चारागाह के लिए चिन्हांकित भूमि पर निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जिसमें कई मजदूर काम कर रहे हैं। उक्त भूमि पर फेसिंग कार्य करते हुए खंबों एवं जाली ग्राम पंचायत द्वारा लगाया जा रहा है। इस निर्माण का विरोध करते हुए ग्राम सुपा के कुछ लोगों के द्वारा निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए वहां कार्यरत मजदूरों के साथ काम बंद करने की धमकी देते हुए गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नही उन व्यक्तियों के द्वारा खंबो को उखाड़ कर फेक दिया गया है। गांव के दुर्याेधन रात्रे, नानबाई रात्रे, चैतराम रात्रे, पुराईन रात्रे, मनबोध रात्रे, सुमित्रा रात्रे, संजय रात्रे इन व्यक्तियों द्वारा उक्त भूमि पर कब्जा करने से उद्देश्य से गोठान का काम पूर्णत: बंद करा दिया गया है। इस मामले की शिकायत गांव के लोगों द्वारा पुसौर थाने में करते हुए कार्रवाई की मांग की है, ताकि उक्त भूमि पर गोठान एवं चारागाह का निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में रोहणी बरेठ, संतोषी सिदार, पितरमती, सुकांति, देवमती, रामवती, गुरूबारी, फुलकुमारी सहित अन्य गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img