अगले 24 घंटे के भीतर भयानक रूप ले सकता है चक्रवाती तूफान ‘निवार’, तमिलनाडु, आंध्र और पुदुचेरी में अगले कुछ घंटे बेहद महत्वपूर्ण , मचा सकता है तबाही , NDRF और होम गार्ड्स अलर्ट मोड पर

0
3

चेन्नई / खतरनाक रूप ले रहे चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के बुधवार शाम ममल्लापुरम और कराईकल के बीच पहुंचने पर चेन्नई में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि समुद्र तल से लगभग 2 मीटर ऊपर एक लहरें उठने की संभावना है जिसकी वजह से जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है। तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान निवार को लेकर लेकर अलर्ट जारी किया गया है और तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं | मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान बुधवार को कराईकल और ममल्लापुरम के बीच टकरा सकता है | इस बीच 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है |

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘निवार’ में परिवर्तित चुका है तथा इसके और विकराल रूप लेने की आशंका है | मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बताया कि तूफान बुधवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से टकरा सकता है | मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में उठा ये तमिलनाडु की तरफ बढ़ रहा है और फिलहाल पुडुचेरी से 410 किलोमीटर दक्षिण में है |

ये भी पढ़े :सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना की RT-PCR टेस्ट तय करने के लिए केंद्र और सभी राज्यों को जारी किया नोटिस , 400 रूपये हो टेस्ट का रेट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बात कर चक्रवात ‘निवार’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘चक्रवात निवार के मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बात की। उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों की सुरक्षा और कुशलक्षेम की कामना करता हूं।’