Cyclone Remal: बड़े तूफान में तब्दील हुआ रेमल, आज की रात बहुत भारी, बनया गया कंट्रोल रूम

0
34

Cyclone Remal: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवात ‘रेमल’ भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है और रविवार रात को पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच टकराने की आशंका है. इस प्री-मॉनसून सीज़न में बंगाल की खाड़ी में यह पहला चक्रवात है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी एक अपडेट के अनुसार, रविवार सुबह 8 बजे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात ‘रेमल’ एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया और खेपुपारा से लगभग 290 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 270 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था.