नई दिल्ली / चक्रवाती तूफान ‘निवार’ ने दस्तक देते ही खतरनाक रूप ले लिया है | बंगाल की खाड़ी के ऊपर इसका जबरदस्त प्रभाव बना हुआ है। इस बीच तमिलनाडु , आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में ‘अत्यंत गंभीर हो चुके चक्रवाती तूफान’ ‘निवार’ के खतरों से लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है | प्रभावित इलाकों में करीब 1,200 बचावकर्मियों के अलावा 800 अन्य लोगों को मैदान में उतारा गया है | तूफान के खतरे को देखते हुए पहले से ही राहत और बचाव के कार्य किए जा रहे थे । इनमे अब तेजी लाई गई है |
चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के संभावित खतरे को देखते हुए अब आर्मी की भी कई इलाको में तैनाती की गई है | भारतीय सेना की दक्षिणी कमान ने कहा, ‘अधिकारियों के साथ तालमेल बनाए रखने तथा तमिलनाडु और पुदुचेरी में सरकार और नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सेना तैयार है। साइक्लोन निवार से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बारह मानवीय सहायता और आपदा राहत दल और दो इंजीनियर कार्य बल तैनाती के लिए तैयार किए गए हैं।’
एनडीआरएफ प्रमुख एस एन प्रधान ने कहा कि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में कुल 22 दलों को पहले ही तैनात किया जा चुका है | इसके अलावा आठ दलों को तैयार रखा गया है। उन्होंने बताया कि इन 30 दलों में से 12 को तमिलनाडु, सात को आंध्र प्रदेश और तीन को पुडुचेरी में तैनात किया गया है। प्रधान ने बताया कि 20 अतिरिक्त दल तैयार रहेंगे, जिन्हें कटक (ओडिशा), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) और त्रिशूर (केरल) जैसे स्थानों से विमान के जरिए पहुंचाया गया है । एनडीआरएफ प्रमुख ने बताया कि टीमों के पास सभी प्रकार के संचार यंत्र और खंभे एवं पेड़ काटने के उपकरण हैं और कर्मियों को कोविड-19 हालात के मद्देनजर व्यक्तिगत सुरक्षा किटें मुहैया कराई गई हैं।
चक्रवाती तूफान ‘निवार’ अगले 12 घंटे में अति विकराल रूप धारण कर सकता है | दरअसल अब ये तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच तट की ओर बढ़ गया है | उधर आईएमडी द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया, “चक्रवाती तूफान के अगले 12 घंटे में अति विकराल रूप धरने की आशंका प्रबल है। इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 25 नवंबर की रात या 26 नवंबर तड़के तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच कराईकल और मामल्लापुरम पर तट से टकराने की आशंका है।
तमिलनाडु सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अतुल्य मिश्रा ने कहा कि राहत और बचाव के दौरान संक्रमण से बचने के भी उपाय किये गए है | उन्होंने बताया कि ‘राहत शिविरों में, हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दे रहे है कि COVID19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाए और मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध हों। प्रति व्यक्ति 27 वस्तुओं की एक सूची है जिसे हम तैयार रखे हुए हैं, इसमें महिलाओं के लिए गरिमा किट भी शामिल है।’
ये भी पढ़े :बड़ी खबर : लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए ट्राई ने बनाया नया नियम ,1 जनवरी से होगा लागू , जाने इसके बारे में
इधर निवार के प्रभाव से चेन्नई में कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है | इसके चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव् की स्थिति पैदा हो गई है। कई इलाकों में पानी को निकालने के लिए मोटर पंपों का सहारा लिया जा रहा है। चक्रवाती तूफान निवार के कहर को देखते हुए सरकार ने विशेष एडवाजरी जारी कर लोगों से उसका पालन करने की अपील की है।