देश पर फिर हुआ साइबर हमला, नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर के 100 कंप्यूटर्स में सेंधमारी, प्रधानमंत्री समेत कई VVIP हस्तियों की जानकारी थी मौजूद

0
10

नई दिल्ली / देश पर एक बार फिर साइबर हमला हुआ है | इस बार भारत सरकार की नेशनल इन्फोर्मेटिक्स सेंटर के सिस्टम में सेंधमारी का मामला सामने आया है | बीते दिनों चीन की तरफ से की जा रही जासूसी का खुलासा किया गया था | इस दौरान यह बताया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति, अभिनेता व देश की कई बड़ी हस्तियों की जासूसी चीन द्वारा की जा रही थी | ऐसे में एक बार फिर सेंधमारी से हड़कंप मचा हुआ है | बता दें कि NIC के सिस्टम में प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार व अन्य VVIP लोगों की जानकारियां मौजूद हैं | एनआईसी ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को लिखित शिकायत की, जिस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है | एनआईसी ने बताया कि यह सभी बेहद संवेदनशील जानकारियां थीं |

ये भी पढ़े : अनुराग कश्यप और कंगना रनौत में तीखी बहस, बोले- तू ही है इकलौती मणिकर्णिका,’बहन तू चीन पे कर दे चढ़ाई’, कंगना ने इस अंदाज में दिया जवाब

शिकायत के बाद स्पेशल सेल ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि हैकर्स का मेल बेंगलुरु की आईटी फर्म से आया था | वह प्रोक्सी सर्वर के जरिए अमेरिका से जनरेट किया गया था | एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की स्पेशल सेल संदिग्ध मैलवेयर हमले की जांच कर रही है | जिसने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र और इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के 100 कंप्यूटरों में प्रभावित किया है | मामले में शिकायतकर्ता एनआईसी है |