संस्कृति व परंपरा का उड़ा मजाक, श्राद्ध कार्यक्रम में अश्लील गानों पर बार बालाओं का डांस, शोक सभा में लोगों ने लगाए ठुमके

0
13

जमुई / श्राद्ध कर्म के दौरान श्रद्धांजलि सभा और शांति भोज जैसे कार्यक्रमों में भी लोग सामाजिक मर्यादा को भूल सकते हैं, इसका उदाहरण बिहार के जमुई में देखने को मिला है। इसमें एक श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान सामाजिक संस्कृति व परंपरा का मखौल उड़ाया गया। जमुई में लोग बार बालाओं के साथ अश्लील गानों पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। शर्मनाक यह है कि यह वीडियो किसी बुजुर्ग महिला के श्राद्ध पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का है। 

Demo Pic

जानकारी के अनुसार जमुई के महीसौरी इलाके में श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ था। इसमें गीत संगीत और भजन-कीर्तन का भी कार्यक्रम था। स्टेज पर पहले तो भक्ति संगीत बजा, लेकिन बाद में अश्लील गीतों का दौर शुरू हो गया। श्रद्धांजलि सभा और शांति भोज के दौरान मंच पर कुछ स्थानीय युवक और बार बालाएं अश्लील गीतों पर जमकर ठुमके लगा रही हैं। सामाजिक परंपरा का मखौल उड़ाने वाला यह कार्यक्रम काफी देर चला। 

Demo Pic

बताया जा रहा है कि यह आयोजन रविवार और सोमवार की रात में हुआ था। श्रद्धांजलि सभा और शांति भोज में शामिल होने वाले कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे लाइव भी कर रखा था। कार्यक्रम के बीच न तो COVID-19 को लेकर सामाजिक दूरी की गाइडलाइन का पालन होते दिखा और न ही श्राद्ध जैसे आयोजन में परंपरा के हनन को रोकने की कोशिश।

ये भी पढ़े : कोरोना के नए स्ट्रेन ने भारत में बढ़ाई चिंता, अब तक 20 लोग वायरस के नए प्रकार से संक्रमित, अब ब्रिटेन से आने-जाने वाली फ्लाइट पर 7 जनवरी तक लगी रोक