नई दिल्ली / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित कर दिए गए है। सीटीईटी रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अपने नतीजे और स्कोर कार्ड परीक्षा पोर्टल, ctet.nic.in पर देख सकते है। इसके लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नए पेज पर अपने रोल नंबर आदि भरकर सबमिट करना होगा। इसके उम्मीदवार अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख पाएंगे।
सीबीएसई द्वारा जारी सीटीईटी 2021 रिजल्ट नोटिस के अनुसार परीक्षा के लिए कुल 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, इनमें से 1611432 उम्मीदवारों ने पेपर 1 के लिए और 1447551 उम्मीदवारों ने पेपर 2 के लिए पंजीकरण कराया था। हालांकि, दोनो पेपरों के कुल 2351671 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा दी थी, जिनमें से 1247217 उम्मीदवार पेपर 1 के और 1104454 पेपर 2 के थे। बोर्ड द्वारा दोनो ही पेपरों के लिए कुल 654299 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, जिनमें से 414798 उम्मीदवार पेपर 1 में और 239501 उम्मीदवार पेपर 2 में सफल हुए हैं।
इस लिंक से देखें सीटीईटी 2021 रिजल्ट और स्कोर कार्ड
सीटीईटी 2021 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों द्वारा ‘आंसर की’ को लेकर दर्ज कराई गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद सीटीईटी फाइनल ‘आंसर की’ 2021 और रिजल्ट की घोषणा जल्द ही किए जाने की उम्मीद की जा रही थी। पिछले कुछ वर्षों के पैटर्न को देखें तो ‘आंसर की’ जारी किए जाने के 10 दिनों के भीतर सीटीईटी रिजल्ट की घोषणा की जाती रही है। इसी को देखते हुए माना जा रहा था कि उम्मीदवार अपना सीटीईटी स्कोर कार्ड 2021 इसी सप्ताह जारी होने की उम्मीद की जा रही थी।
बता दे कि सीबीएसई ने 14वें संस्करण की सीटीईटी 2020 की परीक्षा 31 जनवरी को देश के प्रमुख शहरों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी सीटीईटी 2021 रिजल्ट नोटिस के अनुसार परीक्षा के लिए कुल 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था | इस परीक्षा के पहले पेपर में 12,19,220 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे वहीं पेपर- 2 की परीक्षा 10,77,842 कैंडिडेट्स ने दी है. इस प्रकार इस बार सीबीएसई की केंद्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 में 22 लाख से अधिक 22,97,062 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे | जिसमें से करीब 6.5 लाख परीक्षार्थी पास हुए हैं |
सीटीईटी 2021 परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट् को कम से कम 60 फीसदी मार्क्स अर्थात 150 में से 90 मार्क्स लाने जरूरी हैं | जबकि ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए पासिंग क्राइटेरिया 55 फीसदी तय की गई है | अर्थात उन्हें 150 में से 82 मार्क्स लाने अनिवार्य हैं |