क्रिप्टोकरेंसी मार्केट अपडेट: अधिकतर कॉइन्स में बढ़त, दो में 1,000 फीसदी से ज्यादा का उछाल

0
4

नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में आज सोमवार को बढ़त देखने को मिली है. भारतीय समयानुसार सबुह 9:48 बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 1.50 फीसदी बढ़त के साथ 1.10 ट्रिलियन डॉलर हो गया है. बिटकॉइन और इथेरियम समेत लगभग सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ में बढ़त हुई है.

Coinmarketcap के आंकड़ों के हिसाब से खबर लिखे जाने के समय तक बिटकॉइन (Bitcoin Price Today) 1.38 फीसदी की तेजी के साथ 23,319.91 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. दूसरे सबसे बड़े कॉइन इथेरियम का प्राइस (Ethereum Price Today) पिछले 24 घंटों में 1.38 प्रतिशत बढ़कर 1,709.87 डॉलर पर पहुंच गया है.

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में आज बिटकॉइन का प्रभुत्व (Dominance) 40.3 प्रतिशत है तो इथेरियम का 18.9 फीसदी है. बिटकॉइन का मार्केट कैप 445.45 बिलियन डॉलर है, जबकि इथेरियम का मार्केट कैप 208.39 बिलियन डॉलर है.

किस क्रिप्टोकरेंसी का क्या हाल
-एवलॉन्च (Avalanche) – प्राइस: $28.13, बदलाव: +6.78%-सोलाना (Solana – SOL) – प्राइस: $42.06, बदलाव: +5.39%-बीएनबी (BNB) – प्राइस: $325.90, बदलाव: +4.65%-शिबा इनु (Shiba Inu) – प्राइस: $0.00001246, बदलाव: +4.30%-कार्डानो (Cardano – ADA) – प्राइस: $0.5321, बदलाव: +3.84%-पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) – प्राइस: $8.79, बदलाव: +2.86%-डोज़कॉइन (Dogecoin – DOGE) – प्राइस: $0.07, बदलाव: +2.27%-पॉलिगॉन (Polygon – MATIC) – प्राइस: $0.9189, बदलाव: +1.32%-एक्सआरपी (XRP) – प्राइस: $0.3736, बदलाव: +0.46%-यूनिस्वैप (Uniswap – UNI) – प्राइस: $8.87, बदलाव: +0.24%

सबसे ज्यादा बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसीज़
Coinmarketcap के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में CashHand (CHND), TrustUSD (TRUSD), और Web3 Finance (WEB) शामिल हैं. बता दें कि ये वो क्रिप्टोकरेंसीज़ हैं जिनमें 50 हजार डॉलर से अधिक की वॉल्यूम रहती है.

पिछले 24 घंटों के दौरान CashHand (CHND) में 1451.75 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया है. इसका मार्केट प्राइस $0.007748 पर पहुंच गया है. दूसरे नंबर पर TrustUSD (TRUSD) नामक कॉइन है, जिसमें 1182.84% प्रतिशत का जम्प आया है और इसका मार्केट प्राइस 0.01975 डॉलर हो गया है. Web3 Finance (WEB) में इसी समय के दौरान 248.18% की बढ़त हुई है और इसका मार्केट प्राइस 0.0004244 डॉलर पर पहुंच गया है.