नक्सलियों को धूल चटाने वाला CRPF का ASI हार गया जिंदगी की जंग, सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत, जांच में जुटी पुलिस

0
8

रिपोर्टर – रफीक खान 

सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा में सीआरपीएफ जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जवान दूसरी बटालियन में तैनात था और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में उनकी ड्यूटी लगी थी। जवान के आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है। 

जानकारी के मुताबिक 49 वर्षीय शिवानंद सिदप्पा गादीरास कैम्प में पदस्थ था | जवान कर्नाटक के बिदर जिला का रहने वाला था | वह जून महीने में छुट्टी मनाकर गादीराम थाने में लौटा था | थाना में ही सीआरपीएफ का कैंप है | कैंप में आज सुबह एएसआई अपने साथी जवानों के साथ वालीबॉल खेला | इसी बीच वह अचानक अपने बैरक में चला गया और सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली |

मामले की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि जवान ने अपने सर्विस राइफल AK-47 से खुद को गोली मार ली है | आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है | मौके पर कोई सोसाइड नोट नहीं मिला है | फ़िलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | 

ये भी पढ़े : कोरोना संक्रमित युवती से छेड़खानी और अभद्रता, सफाई कर्मचारी पर मामला दर्ज, अस्पताल में मचा हंगामा, आरोपी गिरफ्तार