सुकमा में नक्सलियो के द्वारा लगाए IED को CRPF के जवानों ने किया डिफ्यूज 

0
11

रिपोर्टर – रफीक खान 

सुकमा / छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनपा इलाके में नक्सलियों के द्वारा लगाया गया आईईडी बरामद सुरक्षा बलों के जवानों ने डिफ्यूज कर दिया | सर्चिंग पर निकलने वाले जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने यह आईईडी लगाया था |   नक्सलियों ने मिनपा ईलाके के चिंतलनार थाना क्षेत्र में 5 किलो का प्रेशर आईईडी लगाया था। जिसे बरामद करते हुए CRPF 150 बटालियन के जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है।सर्चिंग में निकले CRPF के जवानों ने आईईडी बम बरामद कर लिया तथा धमाके के साथ बम को निष्क्रिय कर दिया गया। बम मिलने की सुकमा एसपी शलभ सिंहा ने पुष्टि की है।